सार

भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम रही है। रोगियों की संख्या तेजी से घट रही है। वर्तमान में देश में संक्रमण के कुल 3.5 लाख (3,05,344) सक्रिय मामले हैं। ऐसा रोजाना नए मामलों में कमी आने और मृत्यु दर न्यूनतम स्तर पर बने रहने के कारण ही संभव हो सका है, जिसकी वजह देश में कोविड के सक्रिय मामलों में बड़ी संख्या में कमी दर्ज की गई है। देश में लगातार 7वें दिन 30 हजार से कम मामले आए।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम रही है। रोगियों की संख्या तेजी से घट रही है। वर्तमान में देश में संक्रमण के कुल 3.5 लाख (3,05,344) सक्रिय मामले हैं। ऐसा रोजाना नए मामलों में कमी आने और मृत्यु दर न्यूनतम स्तर पर बने रहने के कारण ही संभव हो सका है, जिसकी वजह देश में कोविड के सक्रिय मामलों में बड़ी संख्या में कमी दर्ज की गई है। देश में लगातार 7वें दिन 30 हजार से कम मामले आए।

24 घंटे में 29,690 कोरोना के मरीज ठीक हुए
पिछले 24 घंटों में 29,690 कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हुए। इस प्रकार कुल सक्रिय मामलों की संख्या में 3,407 की कमी आई है। देश के कुल सक्रिय मामलों में से 66 प्रतिशत मरीज़ 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से है।

24 घंटे में 26,624 नए कोरोना केस सामने आए
पिछले चौबीस घंटे के दौरान 26,624 नए रोगी सामने आए हैं। पिछले 21 दिनों से लगातार दैनिक आधार पर नए मामले 40,000 से कम सामने आ रहे हैं। स्‍वस्‍थ होने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर 96 लाख (9,580,402) के नज़दीक पहुंच गई है। 

कोरोना से रिकवरी रेट 95.51 प्रतिशत
नए मरीजों और कोविड से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या के अंतर से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर बेहतर होकर 95.51 प्रतिशत हो चुकी है। स्वस्थ हुए रोगियों में से 74.68 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।

केरल में सर्वाधिक 4749 मरीज कोरोना से ठीक
केरल में बीते एक दिन में सर्वाधिक 4,749 मरीज़ कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। महाराष्ट्र में कल 3,119 लोग स्वस्थ हुए और इसके बाद पश्चिम बंगाल में 2,717 रोगी कोरोना से ठीक हुए हैं।
संक्रमण के नए मामलों में 76.62 प्रतिशत लोग 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से ही हैं। केरल में दैनिक स्तर पर सबसे अधिक 6,293 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद महाराष्ट्र से 3,940 नए मरीज़ों का पता चला है।

24 घंटे में कोरोना से 341 लोगों की मौत
पिछले चौबीस घंटें में कोविड से 341 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 81.23 प्रतिशत मौतें दस राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में ही हुई हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 74 रोगियों की मृत्यु हुई। वहीं पश्चिम बंगाल 43 और दिल्ली में 32 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई।