सार

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने कोरोना को लेकर बुधवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस 'डॉक्टर हेल्पलाइन 08068173286 का उद्घाटन किया। इस हेल्पलाइन के जरिये देश के किसी भी कौने से डॉक्टर से सलाह-मश्वरा किया जा सकता है। इससे 350 से अधिक डॉक्टर जुड़े हुए हैं।

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने एक पहल की है। संगठन ने कोरोना को लेकर बुधवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस 'डॉक्टर हेल्पलाइन 08068173286 का उद्घाटन किया। इस हेल्पलाइन के जरिये देश के किसी भी कौने से डॉक्टर से सलाह-मश्वरा किया जा सकता है। इससे 350 से अधिक डॉक्टर जुड़े हुए हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि यह हेल्पलाइन नागरिकों को डॉक्टरों से जोड़ेगी, जो उन्हें कोरोना के बारे में बताएंगे। इस पर देश के किसी भी कोने के नागरिक फोन करके डॉक्टरों से मेडिकल सलाह ले सकते हैं। यह हेल्पलाइन कई भाषाओं में है। एक बार पंजीकरण कराने के बाद डॉक्टर फोन करेंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि डॉक्टरों से अपील है कि वे इस हेल्पलाइन पर नामांकन कराकर कुछ घंटे प्रतिदिन दें ताकि होम क्वारंटीन में रहने वाले लोगों की मदद की जा सके। 

इससे पहले भाजयुमो अलग-अलग नंबर भी जारी कर चुकी है...
इससे पहले भाजयुमो ने मुंबई (020 6732 6460), दिल्ली (011 6119 5322), महाराष्ट्र (020 6732 6090), मध्य प्रदेश (0731 4821 330) और पुदुचेरी (044 6171 3330) के लिए समर्पित हेल्पलाइन लॉन्च किए। बिहार, केरल, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मणिपुर ने भी हेल्पलाइन्स लॉन्च की हैं। राजस्थान पहले ही हेल्पलाइन नंबर 08929208080 जारी कर चुका है। BJYM के कार्यकर्ता आवश्यकता होने पर दवाइयां और भोजन इत्यादि आपके घर पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona