सार
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से दिल्ली की हालत बेहद खराब है। संक्रमण को काबू पाने दिल्ली में लॉकडाउन चल रहा है। इस स्थिति में गरीबों को कोई परेशानी न हो, दिल्ली सरकार ने गरीबों को 2 महीने का राशन फ्री और ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों को 5000 रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं।
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए गरीबों को 2 महीने का राशन फ्री देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को भी 5 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। इसका ऐलान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-इसका यह मतलब नहीं समझा जाना चाहिए कि लॉकडाउन 2 महीने बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं। वहीं, करीब डेढ़ लाख ऑटो-टैक्सी ड्राइवर। दिल्ली में अब तक 12,12,989 केस आ चुक हैं। इसमें 89,592 एक्टिव हैं। 17,414 की मौत हो चुकी है। जबकि 11,05,983 रिकवर हो चुके हैं।