सार

Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच देश में corona vaccine का आंकड़ा 124.10 करोड़ को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में करीब 81 लाख डोज लगे। बीते 157 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 8,954 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली. दुनिया में एक नई दहशत फैलाने वाले Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर भारत के लिए राहत की खबर है। यहां अभी इसका एक भी मामला नहीं मिला है। यह जानकारी राज्यसभा में 30 नवंबर को हेल्थ मिनिस्टर डॉ. मनसुख मंडाविया ने दी थी। इस बीच देश में कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 124.10 करोड़ के स्तर को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में 80,98,716 वैक्सीन लगाई गईं। 1 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीनेशन 124.10 करोड़ (1,24,10,86,850) पार पहुंच गया। यह उपलब्धि टीकाकरण के 1,28,94,826 सत्रों के माध्यम से हासिल की गई है। (यह तस्वीर हेल्थ मिनिस्टर डॉ. मनसुख मंडाविया ने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-हम चले सुरक्षित करने, अपने देश और परिवार को ना रुकें, थमें हम तब तक, जब तक पूरा ना करेंगे इस काम को, कार्बी आंगलोंग जिला, असम #HarGharDastak)

देश में कोरोना का हाल
पिछले 24 घंटों में 10,207 रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,40,28,506 हो गई है। भारत की रिकवरी दर बढ़कर 98.36 प्रतिशत हो गई है। बीते 157 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 8,954 नए मामले सामने आए हैं।

देश में एक्टिव मामले
देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 547 दिनों के बाद घटकर 99,023 हो गया है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल सक्रिय मामलों का 0.29% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश में जांचें
देश भर में टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी के साथ, देश में पिछले 24 घंटों में 11,08,467 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर, भारत ने अबतक 64.24 करोड़ से अधिक (64,24,12,315) जांच की जा चुकी है। एक तरफ जहां, टेस्टिंग क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.84 प्रतिशत है जो बीते 17 दिनों से 1% से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर आज 0.81 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 58 दिनों से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है और लगातार 93 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

राज्यों के पास वैक्सीन के 24.16 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
कोविड-19 के टीकों का नया दौर 21 जून, 2021 से शुरू किया गया था। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की गई, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 137 करोड़ से अधिक (1,37,87,00,630) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सरकारी स्रोत (निशुल्क) और राज्यों द्वारा सीधी खरीद प्रक्रिया के जरिये प्रदान की गई हैं। राज्यों के पास वैक्सीन की 24.16 करोड़ से अधिक (24,16,48,086) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
Forbes India W Power 2021:मीलों साइकिल चलाकर लोगों को अवेयर करने वालीं COVID warrior का नाम लिस्ट में शामिल
Omicron variant: राहत की बात-भारत में इस वैरिएंट का कोई केस नहीं; राज्यसभा में हेल्थ मिनिस्टर ने बताया
Covid New Variant : स्कॉटलैंड के 6 लोगों में मिला Omicron, इनमें से किसी ने नहीं की दक्षिण अफ्रीका की यात्रा