सार

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 6.79 लाख केस सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केरल ने 1 साल के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। अब राज्य में एक साल तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और शादी और अन्य समारोह में सीमित लोग जैसे नियमों का पालन करना होगा। 

तिरुअनंतपुरम. भारत में कोरोना वायरस के अब तक 6.79 लाख केस सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केरल ने 1 साल के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। अब राज्य में एक साल तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और शादी और अन्य समारोह में सीमित लोग जैसे नियमों का पालन करना होगा। इतना ही नहीं मास्क ना पहनने पर राज्य में 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगेगा। 

केरल में कोरोना वायरस के अब तक 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। केरल में आज 225 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राज्य में अब तक 3174 लोग ठीक हो चुके हैं। अब  2,228 लोगों का इलाज चल रहा है। 

1 साल तक मानने होंगे ये नियम

- गाइडलाइन्स के मुताबिक, सार्वजनिक स्थलों पर सभी को मास्क पहनना होगा। इसके अलावा वर्क प्लेस पर भी चेहरे को ढक कर रखना होगा। 
- सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना पहनने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। 
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- 1 साल तक शादी में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। अंतिम संस्कार के लिए यह सीमा 20 की गई है। 
- सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए स्थानीय प्रशासन ने अनुमति लेनी होगी। 
 - सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर कार्रवाई होगी।
-अन्य राज्यों से केरल आ रहे लोगों को केरल सरकार के जगराथा ई-प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर कराना होगा। 
- दुकान पर अधिकतम 20 लोगों की इजाजत होगी।