सार
कोरोना वायरस से दुनिया के 200 देश प्रभावित हैं। कोरोना महामारी के चलते हमें समाजाकि और आर्थिक बदलाव भी करने पड़ रहे हैं। वहीं, इस महामारी में हमारे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस से दुनिया के 200 देश प्रभावित हैं। कोरोना महामारी के चलते हमें समाजाकि और आर्थिक बदलाव भी करने पड़ रहे हैं। वहीं, इस महामारी में हमारे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान वे अपने जीवन को खतरे में डालकर दूसरों की सेवा में जुटे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जो मेडिकल कर्मियों की स्थिति को बयान कर रही है।
आईएएस अफसर अवनीश शरण ने एक फोटो पोस्ट की है। इसमें 10 घंटे बाद ग्लव्स उतारने पर डॉक्टर का हाथ का हाल देखा जा सकता है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, यह एक डॉक्टर का हाथ हैं, जिसने 10 घंटे की ड्यूटी के बाद पीपीई किट उतारी। ऐसे फ्रंटलाइन हीरो को सलाम।