सार
देश में Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 115.79 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं; रिकवरी रेट 98.29 प्रतिशत हो गई है।
नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 51,59,931 खुराकें लगाने के साथ 20 नवंबर को सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 115.79 करोड़ (1,15,79,69,274) के पार पहुंच गया। इसे 1,19,13,371 सत्रों के जरिये पूरा किया गया। पिछले 24 घंटों में 11,787 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,39,09,708 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.29 प्रतिशत है।
देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
लगातार 146 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है। पिछले 24 घंटों में कुल 10,302 दैनिक नये मामले दर्ज किए गए। इस समय एक्टिव केस 1,24,868 हैं। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।
देश में जांच क्षमता
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,72,863 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 63.05 करोड़ से अधिक (63,05,75,279) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.93 प्रतिशत है, जो पिछले 57 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 0.96 प्रतिशत दर्ज की गई है। वह भी पिछले 47 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 82 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
राज्यों के मिले अब तक129 करोड़ से अधिक टीके
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 129 करोड़ से अधिक (1,29,90,13,890) खुराक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 21.65 करोड़ से अधिक (21,65,12,036) अतिरिक्त एवं बिना इस्तेमाल हुई खुराक उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।
यह भी पढ़ें
Delhi pollution:दिल्ली की हवा लगातार गंभीर श्रेणी में, AQI 355; सरकार से गुस्से में लोग-'मौज लो दिल्लीवालो'
swachh Amrit Mahotsav: लगातार 5वीं बार MP के इंदौर शहर को मिला देश के सबसे 'स्वच्छ शहर' का खिताब
खुशखबरी! 6 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जानिए कितने हो सकते हैं दाम