सार

मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने लगातार कांग्रेस के मेकेदातु पदयात्रा का आयोजन करने से मना किया लेकिन हमारी बात नहीं मानी गई। दूसरी ओर सरकार ने बिना किसी बल प्रयोग के स्थिति को संभालने की कोशिश की।

बेंगलुरु. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर (Karnataka Health Minister K Sudhakar) ने कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों का आरोप कांग्रेस पर लगाा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेकेदातु पदयात्रा (Padayatra) के कारण राज्य में कोविड (Covid 19) के मामलों में वृ्द्धि हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की सराहना करते हुए कहा कि ऐशी स्थिति में भी सीएम ने बिना अतिरिक्त बल का सहारा लिए लेते हुए स्थिति को कंट्रोल में किया है। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लगातार कांग्रेस के मेकेदातु पदयात्रा का आयोजन करने से मना किया लेकिन हमारी बात नहीं मानी गई। दूसरी ओर सरकार ने बिना किसी बल प्रयोग के स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पद यात्रा के कारण ही कोविड की संख्या में वृद्धि हो रही है और इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।  उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस को उत्तर प्रदेश के सीख लेते हुए पदयात्रा को स्थिगत कर देना चाहिए, जहां चुनाव होने के बाद भी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी रैलियों को स्थगित कर दिया है।  

कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज
बता दें कि कर्नाटक पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और 30 अन्य लोगों के खिलाफ कोविड कर्फ्यू लागू रहने के बावजूद मेकेदातु परियोजना का काम जल्द शुरू करने की मांग करते हुए पदयात्रा (विरोध मार्च) करने पर एफआईआर दर्ज की। रामनगर जिले के सतनूर थाने में  मामला दर्ज किया गया है। 

इसे भी पढ़ें- corona virus: पिछले 24 घंटे में मिले 1.94 लाख नए संक्रमित, ओमिक्रोन के मामले भी कुल 4,868 हुए
COVID-19 के दौर में आयुष मंत्रालय के इन आयुर्वेदिक उपायों से रहें Healthy, Wealthy and Wise