सार

Covid 19 third wave : आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वैज्ञानिक प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल का दावा है कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इस महीने के अंत तक देशभर में कोरोना (Covid 19) के चरम पर होंगे। हालांकि, इस दौरान दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में मामले घटने लगेंगे। 

कानपुर। कोरोना की तीसरी लहर (third Wave of Covid 19) अगले कुछ दिनों में ही पीक पर होगी। देश में जिस तरह से मामले बढ़े हैं, उसके आधार पर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में 15 जनवरी तक कोरोना के मामले चरम पर पहुंच जाएंगे। हालांकि, राहत की बात ये है कि अगले कुछ दिनों यानी महीने के आखिर में ये लहर खत्म हो जाएगी। 

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वैज्ञानिक प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने यह दावा किया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इस महीने के अंत तक देशभर में कोरोना (Covid 19) के चरम पर होंगे। इस दौरान ये मामले दूसरी लहर की संख्या को पार कर जाएंगे। लेकिन ये उतनी ही तेजी से कम होंगे और मार्च मतक यह पीक लगभग खत्म हो जाएगा।

डेढ़ लाख बिस्तरों की पड़ सकती है आवश्यकता
हाल ही में अग्रवाल ने दावा किया था कि तीसरी लहर में मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ेगी कि अस्पतालों में इलाज के दौरान बेड की भी किल्लत होगी। उन्होंने अस्पतालों में बेडा के उचित प्रबंधन और योजना की जरूरत बताई थी। प्रोफसर अग्रवाल ने कहा था कि पीक के दौरान अस्पतालों में डेढ़ लाख बिस्तरों की आवश्यकता पड़ सकती है। उन्होंने सख्त लॉकडाउन की भी पैरवी की थी।

इस लहर में ऑक्सीजन औरआईसीयू बेड की डिमांड 98% तक कम 
ओमीक्रोन के बढ़ते मामले और कोरोना की तीसरी लहर के बीच इस बार मरीज गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं। इसी वजह से देशभर के अस्पतालों में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की डिमांड उतनी नहीं है। हालांकि, दिल्ली और मुंबई में मरीज अस्पताल में जरूर भर्ती हो रहे हैं, लेकिन इन महानगरों में भी ऑक्सीन और आईसीयू बेड 98 फीसदी तक खाली हैं। मुंबई के अस्पतालों को देखें तो रोजाना आने वाले मामले 20 हजार के ऊपर तक पहुंच गए हैं, लेकिन 3 हजार ऑक्सीजन बेड की ही जरूरत पड़ी। इसी तरह दिल्ली में भी 15 हजार तक रोजाना नए मामलों के बावजूद 3 से 4 हजार ऑक्सीजन बेड ही भरे हैं। दोनों ही महानगरों में कोविड के मरीजों के लिए 1-1 हजार आईसीयू बेड भी नहीं भरे हैं। 

यह भी पढ़ें
देश भर में फ्रंटलाइनर्स और बुजुर्गों को दिए जा रहे प्रिकॉशनरी डोज, देखें वैक्सीनेशन सेंटरों की तस्वीरें...
corona virus: एक दिन में मिले 1.79 लाख नए केस; 146 की मौत; 27 राज्यों में ओमिक्रोन के 4033 केस हुए