सार

पार्टी ने नरेंद्र मोदी सरकार से अमेरिकी एजेंडे के सामने न झुकने का भी आह्वान किया। पार्टी ने कहा, “माकपा पोलितब्यूरो मोदी सरकार का आह्वान करती है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान उनके एकसूत्रीय एजेंडे के आगे न झुके।

नई दिल्ली. माकपा ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का “एकसूत्रीय एजेंडा” अमेरिकी कॉरपोरेट हितों व अपने फिर से चुने जाने के लिये भारतीय अर्थव्यवस्था को और खोलना है।

अमेरिकी एजेंडे के सामने न झुके मोदी

पार्टी ने नरेंद्र मोदी सरकार से अमेरिकी एजेंडे के सामने न झुकने का भी आह्वान किया। पार्टी ने कहा, “माकपा पोलितब्यूरो मोदी सरकार का आह्वान करती है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान उनके एकसूत्रीय एजेंडे के आगे न झुके। अमेरिकी प्रशासन की एक मात्र मंशा भारतीय अर्थव्यवस्था को और खोलकर अमेरिकी कॉरपोरेट हितों को फायदा पहुंचाना और इस तरह से ट्रंप के फिर से चुनाव में मदद करना है।”

ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं

पार्टी ने कहा कि अमेरिकी एजेंडा भारतीय किसानों, कृषि और खासकर डेयरी व कुक्कुट क्षेत्र के हितों को नुकसान पहुंचाएगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)