सार

कस्टम ऑफिसरों ने बताया कि केरल के इन लोगों ने दावा किया कि वह देश में निशानेबाजी की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं, हालांकि इनके पास से ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले जिसमें उन्हें राइफल ले जाने की अनुमति हो।

मदुरै (Madurai). मदुरई एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारियों ने दुबई से यहां पहुंचे तीन यात्रियों के पास से कुल 23 राइफलें बरामद की है।इन राइफलों का इस्तेमाल निशानेबाजी जैसे कार्यक्रमों के लिए किया जाता है।

कस्टम अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। तीनों यात्रियों के बैगों में राइफलें थी और वह दो दिन पहले यहां पहुंचे थे। इनकीकीमत 17.1 लाख रुपए बताई गई है। उन्होंने बताया कि केरल के इन लोगों ने दावा किया कि वह देश में निशानेबाजी की प्रतियोगितामें भाग लेने के लिए आए हैं। हालांकि इनके पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले जिसमें उन्हें राइफल ले जाने की अनुमति हो।

आरोपियों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन में पंजीकरण कराया है लेकिनजांच के दौरान पाया गया कि उन्होंने ने किसी एसोसिएशन से कोई पंजीकरण नहीं कराया था, इसके बाद तीनों को हिरासत में ले कर राइफलें जब्त कर ली गईं।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]