बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान निवार बुधवार देर रात तमिलनाडु और पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराया। इस दौरान तेज बारिश हुई और हवाएं चली। रात 11.30 बजे से 2.30 बजे तक लैंडफॉल की प्रोसेस चलती रही। हालांकि बाद में रफ्तार कम होती गई। हवा की रफ्तार घटकर 65 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा रह गई है। मौसम विभाग का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है।
नई दिल्ली. बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान निवार बुधवार देर रात तमिलनाडु और पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराया। इस दौरान तेज बारिश हुई और हवाएं चली। रात 11.30 बजे से 2.30 बजे तक लैंडफॉल की प्रोसेस चलती रही। हालांकि बाद में रफ्तार कम होती गई। हवा की रफ्तार घटकर 65 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा रह गई है। मौसम विभाग का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है।
कमजोर पड़ी निवार की रफ्तार
चक्रवाती तूफान निवार की रफ्तार कमजोर पड़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान की कैटेगरी अब बहुत भीषण चक्रवाती तूफान से भीषण चक्रवाती तूफान हो गई है। रात 2.30 बजे तक निवार की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटा रही।
NDRF की 30 टीम तैनात, 20 स्टैंडबाय पर
भारतीय नौसेना ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तमिलनाडु और पुदुचेरी के कुछ हिस्सों में अपनी टीमों के साथ आईएनएस ज्योति को तैनात किया है। NDRF ने तीन राज्यों में 30 टीमों को तैनात किया है, जबकि 20 और टीमों को तत्काल तैनाती के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। समुद्र तट के किनारे रहने वाले कई हजार लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया है।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Nov 26, 2020, 7:56 AM IST