सार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया। इस दौरान केजरीवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज उन सभी शहीदों को याद करने का दिन है, जिन्होंने अपने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी।
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया। इस दौरान केजरीवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज उन सभी शहीदों को याद करने का दिन है, जिन्होंने अपने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी, जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए पूरी जिंदगी तपस्या की।
सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं उन सभी कोरोना वारियर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोंगो की सेवा की। आप लोगों ने बहुत पुण्य का काम किया है। मैं आप सभी को नमन करता हूं।
कब खुलेंगे स्कूल
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, दिल्ली में सभी की कोशिशों से काफी हद तक कोरोना को नियंत्रण में लाया जा चुका है। लेकिन हम राज्य में तभी स्कूल खोलेंगे, जब कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में होता। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम ने आप सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।
मोदी सरकार को कहा धन्यवाद
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं केंद्र सरकार को शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं सभी सामाजिक संस्थाओं को शुक्रिया कहना चाहता हूं। सभी धार्मिक संस्थानों, डॉक्टरों, गैर सरकारी संस्थानों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने कोरोना से जंग में हमारा साथ दिया। सीएम ने कार्यक्रम में आए डॉक्टर, नर्स पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी का नमन किया।