सार

दिल्ली की कोर्ट ने मंगलवार को कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ आतंकवाद, राजद्रोह और अन्य आरोप लगाए। इन तीनों पर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और देश में आतंकी वारदात करने की साजिश रचने का आरोप है।

नई दिल्ली. दिल्ली की कोर्ट ने मंगलवार को कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ आतंकवाद, राजद्रोह और अन्य आरोप लगाए। इन तीनों पर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और देश में आतंकी वारदात करने की साजिश रचने का आरोप है।

5 जुलाई 2018 को हुई थी गिरफ्तारी
आसिया अंद्राबी प्रतिबंधित संगठन मुख्तारन-ए-मिलत की चीफ थी। उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साजिश में शामिल होने और भारत की संप्रभुता और अखंडता को प्रभावित करने के आरोप लगाए और 5 जुलाई 2018 को गिरफ्तार किया गया था।

आसिया अंद्राबी से जुड़ा केस क्या है?
दरअसल, आसिया अंद्राबी सहित उसके दो सहयोगियों पर कश्मीर में टेरर फंडिंग करने से लेकर पत्थरबाजी के लिए महिलाओं को उकसाने तक के गंभीर आरोप है। आसिया पर भड़काऊ भाषण और मादक पदार्थों की तस्करी का केस दर्ज किए गए हैं।