सार

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस 37 हजार से ज्यादा पहुंच गए हैं। राज्य में बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में भी हैं और दिल्ली में भी हैं। जहां कम मामले हैं थोड़े दिनों में उनका नंबर आएगा। दिल्ली कोरोना वायरस के मामलों में मुंबई से 10-12 दिन पीछे चल रही है।

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस 37 हजार से ज्यादा पहुंच गए हैं। राज्य में बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में भी हैं और दिल्ली में भी हैं। जहां कम मामले हैं थोड़े दिनों में उनका नंबर आएगा। दिल्ली कोरोना वायरस के मामलों में मुंबई से 10-12 दिन पीछे चल रही है। 

"ICMR को अपनी गाइडलाइन बदलनी होगी"
उन्होंने कहा, आपको टेस्टिंग बढ़वानी है तो ICMR से कहिए कि अपनी गाइडलाइन बदल दे। ICMR की गाइडलाइन की हम अवहेलना नहीं कर सकते हैं, जो उन्होंने शर्तें लगा रखी हैं पूरे देश में उन्हीं के टेस्ट हो सकते हैं। आप ICMR से, केंद्र सरकार से कहिए कि उसको खोल दे जो भी चाहे जा कर टेस्ट करा ले।

गाइडलाइन्स बदलने की अपील की 
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग बढ़ाने के लिए इस समय सबसे जरूरी है कि आईसीएमआर की गाइडलाइन्स की जो बाध्यता है वो खत्म की जाए। मैंने स्वास्थ्य मंत्री जी को पत्र लिखकर गाइडलाइन्स बदलने की अपील की है। ताकि जिन भी लोगों को कोरोना होने की आशंका है वो सब अपना टेस्ट करवा सकें।

- संजय सिंह ने कहा, केंद्र सरकार सभी लैब्स को लाइसेंस और सभी राज्यों को टेस्टिंग किट्स । जब तक लोगों को पता नहीं चलेगा कि वे संक्रमित हैं या नहीं वो इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी उपचार नहीं लेंगे।

बढ़ सकते हैं मौत के आंकड़े
संजय सिंह ने कहा, आने वाले समय में मृत्यु के आंकड़े बढ़ सकते हैं और स्थितियां भयावह हो सकती हैं।