सार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत फिर बिगड़ गई है। सत्येंद्र जैन को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री दो दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

नई दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत फिर बिगड़ गई है। सत्येंद्र जैन को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री दो दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। 16 जून को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी।   

ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है
सत्येंद्र जैन को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। सत्येंद्र जैन का दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन बाद में मैक्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। उनका प्लाज्मा थेरेपी दी जाएगी।

फेफड़ों में फैल गया है संक्रमण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है, इसी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है।

अमित शाह ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

अमित शाह का ट्वीट, "COVID -19 संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सत्येंद्र जैन की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।"

विधायक आतिशी मार्लेना भी कोरोना संक्रमित

दिल्ली से आप विधायक और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सलाहकार आतिशी मार्लेना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। आतिशी को सर्दी और खांसी के लक्षण दिखे थे। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आतिशी ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

आप के दो और विधायक कोरोना संक्रमित

आतिशी कोरोना संकट के वक्त हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ काम कर रही हैं। 11 जून को डिपार्टमेंट का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आया था। इसके बाद आतिशी ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। इससे पहले आम आदमी पार्टी के करोल बाद से विधायक विशेष रवि और पटेल नगर से विधायक राज कुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।