सार

दिल्ली हाई कोर्ट ने धन शोधन मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सोमवार को जवाब मांगा है।

नई दिल्ली(New Delhi). दिल्ली हाई कोर्ट ने धन शोधन मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सोमवार को जवाब मांगा है।

ईडी द्वारा धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामले में गिरफ्तार किए गए शिवकुमार ने लोअर कोर्ट को हाई कोर्ट में चुनौती दी। लोअर कोर्ट ने उन्हें जमानत दिए जाने से इनकार किया था।

कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया और उससे स्थिति रिपोर्ट दायर करने के लिए कहा। मामले पर अगली सुनवायी 14 अक्टूबर को होगी।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]