सार
दिल्ली में होने वाले जी20 बिजनेस समिट के लिए दिल्ली के हॉस्पिटल्स को अलर्ट कर दिया गया है। सभी हॉस्पिटल्स में जी20 के लिए डिजास्टर वार्ड बनाए गए हैं। साथ ही हेल्पलाइन भी जारी की गई है।
Delhi Hospitals For G20 Summit. जी20 समिट के दौरान दिल्ली के हॉस्पिटल्स को हर तरह की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। दिल्ली के हॉस्पिटल को इस दौरान केमिकल, बॉयोलाजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। हॉस्पिटल की बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट भी इस प्रीपरेशन का हिस्सा बनाए गए हैं।
चाक-चौबंद की गई दिल्ली की व्यवस्था
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले हॉस्पिटल्स ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले सुविधाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। मरीजों को कोई असुविधा न हो इसके लिए इमरजेंसी वार्ड और हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में नए आपातकालीन ब्लॉक में सर्विस को चाक चौबंद बनाया गया है। यहां पर मरीजों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
रद्द की गई हैं हॉस्पिटल कर्मियों की छुट्टियां
हॉस्पिटल के अधिकारियों के अनुसार इमरजेंसी के लिए 30 बेड के डेडीकेटेड वार्ड तैयार किए गए हैं। साथ ही हॉस्पिटल के कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। हॉस्पिटल में क्लिनिकल एक्सपर्ट्स की तैनाती की गई है। अधिकारियों की मानें तो हॉस्पिटल से लेकर कार्यक्रम स्थल तक वाहनों की आवाजाही के लिए विशेष तरह के पास भी जारी किए जा रहे हैं। हॉस्पिटल को रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु सुरक्षा के लिए नोडल हॉस्पिटल के तौर पर तैयार किया गया है। हॉस्पिटल की बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट भी इस प्रीपरेशन का हिस्सा बनाए गए हैं।
कब होना है जी20 का बिजनेस समिट
दिल्ली में 7 से 10 सितंबर के बीच जी20 बिजनेस समिट का आयोजन किया जाना है। इस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन भी हिस्सा लेंगे। साथ ही जी20 देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें
G20 Summit: बंदरों से बचने के लिए लंगूरों के बड़े-बड़े कटआउट्स, जानें क्या करेंगे 'मंकी मैन'