सार

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार (30 अगस्त) को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जी लिजिन लाल के लिए प्रचार किया। वे पुथुपल्ली से उपचुनाव लड़ रहे हैं।

Rajeev Chandrasekhar Post. केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने नायर सर्विस सोसायटी ( NSS) के सदस्यों को गणेश जी की मूर्ति भेंट की है। यह डेवलपमेंट उस वक्त सामने आया है, जब मिथ कंट्रोवर्सी ने राज्य में सुर्खियां बटोरी है। इसी मिथक विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री ने गणेश प्रतिम वितरित करते एक अलग ही संदेश दिया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने 30 अगस्त बुधवार को बीजेपी उम्मीदवार जी लिजिन लाल के लिए प्रचार-प्रसार किया है। वे पुथुपल्ली से ही उपचुनाव लड़ रहे हैं। इसी बीच राज्य के स्पीकर एएन शमसीर की मिथ कंट्रोवर्सी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

चुनाव प्रचार में उतरे राजीव चंद्रशेखर

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लिजिन लाल के उपचुनाव प्रचार के लिए पुथुपल्ली पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने नायर सर्विस सोसाइटी ( NSS) को गणेश प्रतिमा भेंट की है। मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे एनएसएस पदाधिकारियों के साथ लंच भी किया और फिर वापस लौटे। जानकारी के लिए बता दें कि केरल विधानसभा के अध्यक्ष एएन शमसीर ने हाल ही में कहा था कि भगवान गणेश मिथक हैं। उनके इस बयान पर काफी प्रतिक्रिया हुई है। एनएसएस के राज्यव्यापी नामजापा जुलूस में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने लोगों की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी के लिए अध्यक्ष से माफी मांगने की डिमांड की है।

 

 

मिथक के बीच सार्थक प्रयास

भगवान गणेश को मिथक मानने के बयान के बीच उनकी प्रतिमा का वितरण करना बीजेपी की सार्थक राजनीति का हिस्ता है, ऐसा भाजपा के स्थानीय लोगों का मानना है। एनएसएस सदस्यों ने भी कहा कि गणेश प्रतिमा देने का राजीव चंद्रशेखर का कदम बेहद सार्थक है। सबरीमाला मुद्दे से लेकर पद्मनाभस्वामी मंदिर तक केंद्रीय मंत्री ने लगातार इस धारणा की वकालत की है कि सभी परिस्थितियों में भक्तों की भावनाएं और अनुष्ठान पहले आते हैं। वह इससे पहले 26 बार सबरीमाला की पहाड़ियों पर चढ़ाई कर चुके हैं।

क्या है गणेश जी को मिथक मानने का बयान

केरल के विधानसभा स्पीकर के उस समय विवाद खड़ा हो गया है जब उन्होंने कहा कि केंद्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति के बजाय बच्चों को हिंदू मिथकों के बारे में शिक्षित करने का प्रयास कर रहा है। वे यह साबित करने का प्रयास कर रहे हैं कि प्लास्टिक सर्जरी, बांझपन चिकित्सा और विमान हिंदू धर्म की शुरुआत से ही मौजूद हैं। जब मैं स्कूल में था तब राइट ब्रदर्स को हवाई जहाज बनाने का श्रेय दिया गया था। वे वर्तमान में यह साबित करने का प्रयास कर रहे हैं कि पुष्पक ही पहला विमान है। शमसीर ने दावा किया कि हिंदुत्व विचारकों ने यह अवधारणा फैलाई कि भगवान गणेश ने अपना चेहरा प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की मीटिंग: फाइनल होगा लोगो, टॉप एजेंडे में कंवेनर का चयन-पूरा शेड्यूल