सार
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की मीटिंग 31 अगस्त से मुंबई में होने जा रही है। इस मीटिंग के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले गठबंधन के लोगो को जारी कर दिया जाएगा।
I.N.D.I.A Meeting Schedule. मुंबई में होने वाले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की मीटिंग के दौरान कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होनी है। इस मीटिंग के दौरान गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा। साथ ही कंवेनर का भी चयन होना तय है। हम आपको बता रहे हैं कि मुंबई में होने वाली मीटिंग के दौरान I.N.D.I.A का मुख्य एजेंडा क्या होने वाला है और इसका फुल शेड्यूल क्या है।
कंवेनर होंगे मल्लिकार्जुल खड़गे
माना जा रहा कि विपक्षी गठबंधन की मीटिंग के दौरान कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकार्जुल खड़गे को I.N.D.I.A का मुख्य कंवेनर बनाया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि खड़गे के राजनैतिक अनुभव को देखते हुए यह फैसला किया जा सकता है। वहीं सोशल मीडिया में यह खबरें भी चलीं कि मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा और यह प्रचारित होगा कि वे भारत के पहले दलित प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
I.N.D.I.A का पूरा शेड्यूल यह है
- 30 अगस्त 2023 एमवीए प्रेस कॉन्फ्रेंस
- 31 अगस्त 2023 प्रतिनिधियों/मेहमानों का स्वागत
- 31 अगस्त 2023 अनौपचारिक बैठक
- 31 अगस्त 2023 8.00 उद्धव ठाकरे (शिवसेनायूबीटी) द्वारा रात्रिभोज का आयोजन
- 1 सितंबर 2023 प्रतिनिधि का ग्रुप फोटो सेशन
- 1 सितंबर 2023 इंडिया के लोगो का अनावरण
- 1 सितंबर 2023 एमपीसीसी और एमआरसीसी द्वारा आयोजित प्रतिनिधियों का दोपहर का भोजन
- 1 सितंबर 2023 इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस
28 दलों की मीटिंग 31 अगस्त व 1 सितंबर को होगी
ताजा जानकारी यह है कि I.N.D.I.A गठबंधन में अब 26 की जगह कुल 28 दल शामिल हो चुके हैं। इनकी मीटिंग 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में की जानी है। यह गठबंधन सामूहिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के वास्ते तैयार किया गया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने खुलासा किया कि आगामी विपक्षी बैठक में पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की भागीदारी होगी। उन्होंने दोहराया कि गठबंधन इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान अपने आधिकारिक लोगो का भी अनावरण करेगा।
यह भी पढ़ें
G20 Summit: बंदरों से बचने के लिए लंगूरों के बड़े-बड़े कटआउट्स, जानें क्या करेंगे ‘मंकी मैन’