कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग करने पर चालानी कार्रवाई की है। वाड्रा अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी अचानक ब्रेक लगाने से उनकी गाड़ी पीछे उनकी सुरक्षा में चल रही गाड़ी से टकरा गई थी।

नई दिल्ली. खतरनाक तरीके से गाड़ी ड्राइव करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर दी। हुआ यूं कि वाड्रा अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ बारापुला से सुखदेव बिहार स्थित आफिस जा रहे थे। तभी उन्होंने अपनी गाड़ी के ब्रेक लगा दिए। इससे उनकी सुरक्षा में पीछे चल रही गाड़ी टकरा गई। मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने उनका चालान काट दिया।

कोई नुकसान की खबर नहीं
दिल्ली पुलिस ने बताया कि वाड्रा के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत कार्रवाई की गई है। हालांकि इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ।

एक दिन पहले ही बेटी का मनाया था जन्मदिन
वाड्रा ने गुरुवार को वाड्रा ने अपनी बेटी मिराया का 19वां जन्मदिन मनाया था। इसके वीडियो और फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

pic.twitter.com/xWBfKMvP4X

Scroll to load tweet…