सार
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , ‘‘ सीबीएसई ने दसवीं कक्षा की विज्ञान की परीक्षा आज सफलतापूर्वक आयोजित की। इसमें यह उत्साहजनक बात है कि दिल्ली के उत्तरपूर्वी हिस्से में 95 केंद्रों पर 97.8 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए।
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में बुधवार को हिंसा - प्रभावित उत्तरपूर्वी दिल्ली में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 97 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई। सीबीएसई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दसवीं कक्षा के परीक्षार्थी बुधवार को विज्ञान की परीक्षा में सम्मलित हुए
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , ‘‘ सीबीएसई ने दसवीं कक्षा की विज्ञान की परीक्षा आज सफलतापूर्वक आयोजित की। इसमें यह उत्साहजनक बात है कि दिल्ली के उत्तरपूर्वी हिस्से में 95 केंद्रों पर 97.8 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए। ’’ सीबीएसई ने रविवार को कहा था कि इसमें और देरी से मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के छात्रों के अवसर प्रभावित हो सकते हैं, हालांकि वह उन छात्रों के लिए नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है जो परीक्षा नहीं दे पाए।
उत्तरपूर्वी दिल्ली में 7 मार्च तक स्कूल बंद हैं।
(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)