सार

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद फडणवीस की पत्नी अमृता ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा, पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर,‬ ‪खिजां की जद में हूं मौसम जरा बदलने दे। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले मंगलवार को बड़ा उलटफेर हुआ। अजित पवार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस तरह से भाजपा की सरकार 80 घंटे के भीतर ही गिर गई। इससे पहले अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की।

मुंबई. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद फडणवीस की पत्नी अमृता ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा, पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर,‬ ‪खिजां की जद में हूं मौसम जरा बदलने दे। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले मंगलवार को बड़ा उलटफेर हुआ। अजित पवार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस तरह से भाजपा की सरकार 80 घंटे के भीतर ही गिर गई। इससे पहले अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की।

फेसबुक पर पूरी पोस्ट
अमृता ने लिखा,"आपके वाहिनी के रूप में यादगार 5 वर्षों के लिए महाराष्ट्र धन्यवाद। आपके द्वारा दिए गए प्यार मुझे हमेशा भावुक कर देता है। मैंने अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ अपनी भूमिका निभाने की कोशिश की। जय हिंद, जय भारत!

इस्तीफा देने के बाद फडणवीस ने क्या कहा?
इस्तीफा देन से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, ''महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को पूरा जनादेश मिला था। सबसे बड़ा पार्टी बनाया। हमने शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा। ये भाजपा का जनादेश था, क्योंकि भाजपा का स्ट्राइक रेट शिवसेना से ज्यादा था। लेकिन हमने सरकार बनाने का प्रयास किया। लेकिन जो बात तय नहीं थी, उस पर शिवसेना अड़ी रही। शिवसेना ये समझ गई थी कि नंबर ऐसे हैं कि मोल तोल किया जा सकता है। जो तय नहीं हुआ था, उसे हमारे सिर पर लाद दिया गया। हम किसी के साथ जा सकते हैं ये धमकी दी गई। फिर भाजपा ने फैसला किया जो तय नहीं हुआ, वह नहीं देंगे।''