सार

यूपी के हाथरस जिले में 19 साल की दलित लड़की से कथित गैंगरेप केस में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई होगी। इस दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सरकार की ओर से उपस्थित होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता का परिवार तो नहीं, लेकिन उनकी वकील सीमा कुशवाहा कोर्ट में मौजूद होंगे। 

लखनऊ. यूपी के हाथरस जिले में 19 साल की दलित लड़की से कथित गैंगरेप केस में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई होगी। इस दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सरकार की ओर से उपस्थित होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता का परिवार तो नहीं, लेकिन उनकी वकील सीमा कुशवाहा कोर्ट में मौजूद होंगे। 

सुनवाई के दौरान डीएम हाथरस प्रवीण कुमार और निलंबित एसपी विक्रांत वीर को हाई कोर्ट में उनके बयान के हलफनामे को पेश करना है। 

पीड़ित के परिवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीड़ित परिवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जा रही है। इससे पहले पीड़ित परिवार की सुरक्षा यूपी पुलिस कर रही थी। तब पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि 3 स्तरीय सुरक्षा दी जा रही है।  

क्या है हाथरस केस का पूरा मामला?
हाथरस जिले में 14 सितंबर को कथित गैंगरेप का मामला सामने आया था। दावा किया जा रहा है कि आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ काट दी। पीड़िता की 29 सितंबर को दिल्ली में इलाज के बाद मौत हो गई। इसके बाद से मामले ने जोर पकड़ लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म नहीं हुआ है। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हलफनामे में भी रेप की बात नहीं की गई है।