सार
चीन और पाकिस्तान से विवाद के बीच रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सोमवार को टॉरपीडो, एसएमएआरटी के सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
भुवनेश्वर. चीन और पाकिस्तान से विवाद के बीच रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सोमवार को टॉरपीडो, एसएमएआरटी के सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह पनडुब्बी रोधी युद्ध में स्टैंड-ऑफ क्षमता के लिए प्रौद्योगिकी सफलता साबित होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर डीआरडीओ को बधाई दी है।
DRDO ने ओडिशा के तटीय इलाके में इसका परीक्षण किया। इसके जरिए वॉर शिप में स्टैंड ऑफ क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। रक्षा मंत्रालय ने परीक्षण को सफल करार दिया।
टॉरपीडो सिस्टम का हल्का रूप है स्मार्ट
स्मार्ट मिसाइल को टॉरपीडो सिस्टम का हल्का रूप बताया जा रहा है। यह लड़ाकू जहाजों पर तैनात किया जाएगा। इसे हैदराबाद, विशाखापट्टनम समेत अन्य शहरों में मौजूद डीआरडीओ की लैब में तैयार किया गया है।