सार
India-Canada row: भारत-कनाडा के रिश्ते सुधरने की बजाय बिगड़ते ही जा रहे हैं। कनाडा के मंत्री का भारत के गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए सनसनीखेज आरोप के बाद विवाद और बढ़ गया है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के डिप्लोमैट को समन भेजकर, उनके मंत्री के द्वारा लगाए गए आरोपों को बेतुका और निराधार बताया है। भारत ने कनाडाई मंत्री के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। कनाडा के मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह पर खालिस्तानी चरमपंथियों को निशाना बनाने का आदेश देने का आरोप लगाया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक कनाडाई राजनयिक को तलब किया गया था।
क्या आरोप लगाया था कनाडा के मंत्री ने?
कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार को देश की सार्वजनिक सुरक्षा और सुरक्षा की स्थायी समिति के सदस्यों को यह जानकारी दी थी कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने खालिस्तानी चरमपंथियों को निशाना बनाकर हिंसा, धमकी और खुफिया जानकारी जुटाने का अभियान चलाने का आदेश दिया था। मंत्री ने कहा था कि अमित शाह के कहने पर ही खालिस्तानी चरमपंथियों को निशाना बनाया जा रहा है।
भारत ने दर्ज करायी आपत्ति, कनाडाई राजनयिक तलब
कनाडा के मंत्री द्वारा अमित शाह पर लगाए गए आरोपों के बाद विदेश मंत्रालय ने कनाडा के राजनयिक को तलब किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंत्री के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। भारत ने मॉरिसन के बयान को बेतुका और निराधार करार देते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करायी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि गुरुवार को कनाडाई उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को तलब किया गया था और एक राजनयिक नोट सौंपा गया था। जायसवाल ने कहा: नोट में यह बताया गया कि भारत सरकार उप मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा समिति के समक्ष भारत के केंद्रीय गृह मंत्री के लिए किए गए बेतुके और निराधार संदर्भों का कड़े शब्दों में विरोध करती है।