सोमवार सुबह 5 बजे दक्षिण हैदराबाद में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इससे पहले रविवार रात पूर्वी सिक्किम में भूकंप के झटके आए थे।

हैदराबाद. यहां के दक्षिणी इलाके में सोमवार सुबह 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इससे पहले रविवार रात करीब 8 बजकर 39 मिनट पर पूर्वी सिक्किम में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दोनों ही जगहों पर किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं नहीं है।

pic.twitter.com/fPpBpjGPEg

Scroll to load tweet…

21 जुलाई को राजस्थान और लद्दाख में सुबह भूकंप आया था
21 जुलाई को राजस्थान के बीकानेर में सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी। लेह-लद्दाख में भी इसी दिन सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले 20 जुलाई की रात में मेघालय में झटके महसूस किए गए थे।