सार

देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 26 नवंबर को अपने बेटी की खास उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया।पोखरियाल की सबसे छोटी बेटी विदुषी निशंक ने लॉ की परीक्षा की टॉपर बनी हैं। जिसके कारण उन्हें गोल्ड मेडल मिला है। 

नई दिल्ली. देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 26 नवंबर को अपने बेटी की खास उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें वह एक तरफ खुद को सौभाग्याशाली पिता बता रहे है। इसके साथ ही समाज में बेटियों की स्थिति को लेकर जागरूक भी कर रहे है। दरअसल, शिक्षा मंत्री पोखरियाल की सबसे छोटी बेटी विदुषी निशंक ने लॉ की परीक्षा की टॉपर बनी हैं। जिसके कारण उन्हें गोल्ड मेडल मिला है। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अपनी बेटियों को अपना गौरव बताया है। 

यह लिखा है संदेश में 

"हर्ष और गौरव से आपके साथ साँझा करना चाहता हूँ कि मेरी छोटी बेटी विदुषी निशंक ने एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है । बेटी विदुषी! तुम हमेशा से ही बहुत प्रतिभाशाली रही हो, तुम अपने क्षेत्र विशेष में प्रखरता, सेवा भाव, समर्पण से सफलता के नए आयाम तक पहुँचों मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ है। पिता के रूप मैं तब भी अत्यंत गौरवान्वित हुआ जब बेटी श्रेयसी निशंक ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया था |
मेरी तीनों बेटियां सच में मेरा अभिमान हैं, स्वाभिमान है... मेरा गौरव हैं।"

दूसरी बेटी सेना में है कैप्टन

केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की दूसरी बेटी श्रेयसी निशंक सेना में है। श्रेयसी ने 2018 में सेना ज्वाइन किया है। श्रेयसी डॉक्टर भी है। सेना में वह आर्मी मेडिकल कोर टीम में अफसर है। मंत्री निशंक ने अपने बेटी को खुद स्टार लगाया और खुद को गौरवान्वित बताया है। 

बड़ी बेटी है क्लासिकल डांसर 

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की सबसे बड़ी बेटी आरूषी निशंक क्लासिकल डांसर है। साथ ही लेखक और फिल्म निर्माता भी है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री की तीन बेटियां है।