सार
राय ने कहा,‘‘हमारी नयी योजना सुरक्षा बलों की पूर्ण संतुष्टि के अनुसार ही होगी। हम कोशिश करेंगे कि श्रद्धालुओं के मंदिर तक पहुंचने की पैदल दूरी को इस हद तक कम किया जाए कि इससे सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़े।’’
अयोध्या. पूर्व शीर्ष नौकरशाह एवं राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा शनिवार को राम जन्मभूमि स्थल पहुंचे और उन्होंने राम मंदिर न्यास के सचिव चंपत राय सहित न्यास के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा की। मिश्रा विहिप के पत्थर नक्काशी कार्यशाला, उसके स्थानीय मुख्यालय कारसेवकपुरम और यहां के मुख्य मंदिरों में भी गए।
राय ने कहा,‘‘हमारी नयी योजना सुरक्षा बलों की पूर्ण संतुष्टि के अनुसार ही होगी। हम कोशिश करेंगे कि श्रद्धालुओं के मंदिर तक पहुंचने की पैदल दूरी को इस हद तक कम किया जाए कि इससे सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़े।’’
उन्होंने कहा,‘‘किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले योजना को अंतिम रूप देने के लिए आर्किटेक्ट और अभियंताओं की एक बैठक होगी।’’
उन्होंने बताया कि मंदिर की रूपरेखा तैयार की जा रही है और इसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। मिश्रा के साथ राय और स्थानीय प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजूद थे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)