सार
पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ.मनमोहन सिंह ने कोरोना को मात दे दी है। पूर्व पीएम डाॅ.सिंह को गुरुवार को एम्स से छुट्टी मिल गई। बीते 19 अप्रैल को कोविड पाॅजिटिव होने के बाद उनको एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ.मनमोहन सिंह ने कोरोना को मात दे दी है। पूर्व पीएम डाॅ.सिंह को गुरुवार को एम्स से छुट्टी मिल गई। बीते 19 अप्रैल को कोविड पाॅजिटिव होने के बाद उनको एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह देश के वरिष्ठ अर्थशास्त्री
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रह चुके डाॅ.मनमोहन सिंह लगातार दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वह देश के वरिष्ठ अर्थशास्त्री हैं।
बीते दिनों पीएम मोदी को पत्र लिख दिए थे कई सुझाव
कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना से निपटने के लिए देश भर में वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया जाना चाहिए। इसके साथ ही मनमोहन सिंह ने कहा, हमें यह आंकड़ा नहीं देखना चाहिए कि कितने लोगों को टीका लगा। हमें यह देखना चाहिए कि आबादी के कुल कितने प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगी। मनमोहन सिंह ने कहा कि सबसे पहले सरकार को यह बताना चाहिए कि अगले 6 महीने के लिए वैक्सीन के कितने ऑर्डर दिए गए और किस तरह से टीके राज्यों के बीच वितरित होंगे। सरकार को बताना चाहिए कि जिन वैक्सीन उत्पादकों ने 6 महीने में डिलीवरी का वादा किया, उन्हें वैक्सीन के कितने ऑर्डर दिए गए। यदि हम लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं, तो हमें एडवांस में पर्याप्त ऑर्डर देने चाहिए ताकि उत्पादक समय से आपूर्ति कर सकें।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona