सार
देश में कोरोना के हर रोज 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के सर्वे के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि आईसीएमआर के सर्वे में देश की मौजूदा स्थिति रिफ्लैक्ट नहीं होती है और सरकार सच्चाई को स्वीकार करने में हठ दिखा रही है।
नई दिल्ली. देश में कोरोना के हर रोज 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के सर्वे के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि आईसीएमआर के सर्वे में देश की मौजूदा स्थिति रिफ्लैक्ट नहीं होती है और सरकार सच्चाई को स्वीकार करने में हठ दिखा रही है।
देश के कई हिस्सों में हो चुका है कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन
विशेषज्ञों ने बताया कि देश के कई हिस्सों में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है। सरकार को यह सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए। लोगों को आत्ममुग्धता से बचाया जा सके।
3 लाख के ऊपर है संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है। वहीं भारत दुनिया के सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका, ब्राजीन और रूस के साथ चौथे स्थान पर है।
आईसीएमआर की सीरो सर्वे
आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने गुरुवार की सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि भारत अभी कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन से बचा हुआ है। लेकिन वायरोलॉजी, पब्लिक हेल्थ और मेडिसिन के विशेषज्ञ इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
0.73% लोगों में ही कोरोना का संक्रमण
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ट्रेंड जानने के लिए पहली बार सीरो सर्वे कराया गया था। 65 जिलों में 26,400 लोगों के बीच कराए गए सर्वे में केवल 0.73 फीसदी लोगों में ही कोरोना पाया गया।