सार

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम हुई है। सुरक्षाबलों ने जम्मू बस स्टैंड से विस्फोटक बरामद किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। हालांकि, अभी और जानकारी आना बाकी है। 

श्रीनगर. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम हुई है। सुरक्षाबलों ने जम्मू बस स्टैंड से विस्फोटक बरामद किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अफसरों ने बताया कि जम्मू बस अड्डे के पास से करीब 7 किलो आईईडी बरामद हुआ है। आतंकी पुलवामा की दूसरी बरसी पर बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। 

जम्मू कश्मीर आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि पुलवामा की बरसी पर आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सोहेल नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया गया। उसकी बताई हुई जगह से 6-6.5 किलो आईईडी बरामद किया गया। 

पाकिस्तान से आईईडी प्लांट करने का मिला था संदेश
पूछताछ में सोहेल ने खुलासा किया कि वह चंडीगढ़ में पढ़ता है और उसे पाकिस्तान के अल बद्र तंजीम से आईईडी प्लांट करने का मैसेज मिला था। आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि सोहले को 3-4 जगह आईईडी लगानी थी। इसमें रघुनाथ मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और लखदाता बाजार शामिल है। सोहेल को इनमें से किसी एक जगह पर  IED रखना था। इससे काफी बड़ा धमाका हो सकता था। इसके बाद उसका प्लान यहां से श्रीनगर जाने का था। यहां वह अल बद्र तंजीम के ग्राउंड वर्कर अख्तर शकील खान से मिलता। 

इस मामले की जानकारी चंडीगढ़ के एक और शख्स काजी वसीम को थी। उसे भी हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा आबिद नबी को गिरफ्तार किया गया है। 


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का हाथ था। भारतीय वायुसेना ने इस हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को एयरस्ट्राइक की थी। इसमें जैश के ठिकाने को वायुसेना ने तबाह कर दिया था।