सार

किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान के पंचायत चुनाव नतीजों को भाजपा के पक्ष में किसानों का फैसला बताया। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने 1,990 पंचायत समितियों, 14 जिला परिषद और 93 ब्लॉक पंचायत में जीत हासिल की है। ग्रामीण इलाकों के मुख्यत: किसान ढाई करोड़ वोटर थे, ये उनका फैसला है।
 

नई दिल्ली. किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान के पंचायत चुनाव नतीजों को भाजपा के पक्ष में किसानों का फैसला बताया। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने 1,990 पंचायत समितियों, 14 जिला परिषद और 93 ब्लॉक पंचायत में जीत हासिल की है। ग्रामीण इलाकों के मुख्यत: किसान ढाई करोड़ वोटर थे, ये उनका फैसला है। बता दें कि राजस्थान के 21 जिलों में हुए जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों की काउंटिंग चल रही है। 

उन्होंने कहा, राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिली। जिला परिषद के चुनाव में 636 सीटों में से 353 सीटें बीजेपी ने जीतीं। पंचायत समिति की 4,371 सीटों में से 1,990 सीटें बीजेपी को मिलीं। 

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ट्रेड ये रहा है कि जिसकी राज्य में सरकार होती है तो उसे ज्यादा सफलता मिलती है, लेकिन इस बार उल्टा हुआ। कांग्रेस की सरकार है जबकि मतदाताओं ने इस बार भाजपा का साथ दिया है। 

हैदराबाद चुनाव का भी जिक्र किया

उन्होंने कहा, हैदराबाद के नतीजे दिखाते हैं कि तेलंगाना में जनता भाजपा को पसंद करने लगी है। तेलंगाना में भाजपा को 49 सीटें मिली हैं, जबकि सत्ताधारी टीआरएस को 55 सीटें मिली। लेकिन भाजपा को टीआरएस से भी ज्यादा वोट मिले हैं।

"देश में 1 करोड़ नए डाटा सेंटर खोलने की एक बड़ी योजना"

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, आज बैठक में देश में 1 करोड़ नए डाटा सेंटर खोलने की एक बड़ी योजना, लक्षद्वीप में अंडमान जैसी ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी की योजना और अरुणाचल के ऐसे इलाके जहां टेलीफोन की कोई सुविधा नहीं है वहां 4जी देने का निर्णय केंद्र सरकार ने किया। इस योजना को प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस नाम है, जिसके जरिए देश में वाई-फाई की क्रांति लाई जाएगी। कृषि कानूनों पर किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, काम चल रहा है। 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन हैं देश के डिजिटल सशक्तिकरण और देश को डिजिटली मजबूत करने का। इसी क्रम में PM WANI (प्रधानमंत्री वाय-फाय असेस इंटरफेस) देश में वाय-फाय के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है।