सार
पीरागढ़ी में एक फैक्ट्री में आगलगी की घटना घटित हुई है। आग की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई है। जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर आग के चपेट में है। जिसमें पीरागढ़ी में एक फैक्ट्री में आगलगी की घटना घटित हुई है। आग की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई है। जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। बताया जा रहा कि राहत एवं बचाव कार्य के दौरान ब्लास्ट हुआ है। जिसकी वजह से बिल्डिंग गिर गई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों समेत कई लोग मलबे में फंसे।
सुबह 4 बजे लगी आग
दिल्ली के उद्योग नगर के पीरागढ़ी की एक बैटरी फैक्ट्री में आग लग गई। आग सुबह 4 बजे लगी। इसके बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। आग बुझाते वक्त ही फैक्ट्री में एक धमाका हुआ और बिल्डिंग ढह गई, जिसमें कुछ लोगों के साथ कई दमकलकर्मी भी फंस गए हैं। भीषण आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 35 गाड़ियों मौजूद है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।
एक माह के भीतरी तीसरी फैक्ट्री में लगी आग
दिल्ली में बीते एक महीने के अंदर आग लगने की तीसरी बड़ी घटना है। सबसे पहले दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आग लगी थी, जिसमें 43 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके बाद किराड़ी के फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी।