सार

तेलंगाना के श्रीसैलम स्थित टीएस जेंको पावर प्लांट में गुरुवार को आग लग गई। प्लांट में फंसे 10 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हालांकि, इसमें फंसे 9 लोगों में 6 के शव मिल गए हैं। 3 की तलाश जारी है। वहीं, रेस्क्यू किए गए लोगों में 6 की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेलंगाना. तेलंगाना के श्रीसैलम स्थित टीएस जेंको पावर प्लांट में गुरुवार को आग लग गई। प्लांट में फंसे 10 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हालांकि, इसमें फंसे 9 लोगों में 6 के शव मिल गए हैं। 3 की तलाश जारी है। वहीं, रेस्क्यू किए गए लोगों में 6 की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री लगातार घटना की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने प्रशासन ने तुरंत पहुंचकर मदद देने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने मंत्री जगदीश्वर रेड्डी और ट्रांसको-जेंको कंपनी के सीएमडी डी प्रभाकर राव से भी बात की है। 

'अंदर फंसे लोगों को निकालना प्राथमिकता'
तेलंगाना के मंत्री जी जगदीश्वर रेड्डी ने बताया, हादसा गुरुवार रात 10.30 बजे हुआ। अभी तक 10  लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। वहीं, प्लांट में सप्लाई भी बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा, अंदर फंसे लोगों को निकालना हमारी प्राथमिकता है। 
 
धुएं के वजह से बचाव कार्य में आ रही दिक्कत
बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से प्लांट में धुआं भर गया है। इसी के चलते बचाव कार्य में दिक्कत हुई। जब आग लगी तब 17 लोगों के मौजूद होने की खबर है। बताया जा रहा है कि जो लोग अंदर हैं, उनमें 6 जेंको और 3 एक अन्य प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हैं। श्रीसैलम डेम कृष्णा नदी पर है। यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा पर स्थित है।