पंजाब में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर 5 घुसपैठियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि ये सभी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में थे। 

अमृतसर. पंजाब में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर 5 घुसपैठियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि ये सभी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में थे। उधर, जम्मू कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। 

बीएसएफ के मुताबिक, पंजाब के तरन तारन में सुरक्षाबलों ने बॉर्डर नियमों का उल्लंघन करने वालीं संदिग्ध गतिविधियां देखीं। जब सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा, तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 5 घुसपैठिए ढेर हो गए। वहीं, इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

राइफल और बैग बरामद
बीएसएफ ने सभी 5 घुसपैठियों के शव बरामद कर लिए हैं। उनके पास से एक राइफल और बैग भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि सभी घुसपैठिए तरन तारन में घुसने की कोशिश कर रहे थे। मुठभेड़ तरन तारन जिले में ढल पोस्ट के पास हुई। बीएसएफ की 103 बटालियन ने सुबह करीब 4.45 पर सभी घुसपैठियों को मार गिराया।

Scroll to load tweet…


बारामूला में एक आतंकी ढेर
बारामूला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया। इससे पहले यहां आतंकियों ने सोमवार को पुलिस पार्टी पर हमला किया था। इस हमले में 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर चार आतंकियों को मार गिराया था।

3323 किमी लंबी सीमा की रखवाली करती है बीएसएफ
बीएसएफ पाकिस्तान से लगी 3323 किमी लंबी सीमा की रखवाली करती है। बीएसएफ गुजरात से लेकर राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर लद्दाख की सीमा पर तैनात है।