उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की मौत हो गई। वे कोरोना से संक्रमित थे। चेतन चौहान का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था।  

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की मौत हो गई। वे कोरोना से संक्रमित थे। चेतन चौहान का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे 73 साल के थे। चेतन चौहान योगी सरकार में ऐसे दूसरे मंत्री हैं, जिनकी कोरोना के चलते जान चली गई। इससे पहले कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी।

चेतन अमरोहा जिले की नौगांवा सीट से विधायक थे। उनकी जुलाई में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन इधर कुछ दिनों से उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ रही थी। डॉक्टर्स ने शनिवार को बताया था कि उनकी हालत गंभीर है। उनकी किडनी फेल हो गई थी। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। 

चेतन चौहान ने गावस्कर के साथ बनाया था ये रिकॉर्ड
चेतन चौहान ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 2084, वनडे में 153 रन बनाए। उन्होंने 1979 में ओवल में सुनील गावस्कर के साथ ओपनिंग कर रिकॉर्ड 213 रन की साझेदारी की थी। दोनों ने 1936 में विजय मर्चेंट और मुस्ताख अली की 203 रनों रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था। चौहान ने इस मैच में 80 रन बनाए थे।

पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, एक बेहतरीन क्रिकेटर और मेहनती राजनेता थे। जनसेवा में एक काफी असरदायक सहयोग दिया और बीजेपी को यूपी को मजबूत करने में योगदान दिया। परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं।


सीएम योगी ने जताया दुख

Scroll to load tweet…



योगी कैबिनेट ने रखा 2 मिनट का मौन


Scroll to load tweet…



डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जताया दुख

Scroll to load tweet…


योगी की एक और कैबिनेट मंत्री की हो चुकी मौत 
इससे पहले यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। बता दें कि 18 जुलाई को सिविल अस्पताल में उनके सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनके परिवार के कई अन्य लोग भी संक्रमित हैं। वो कानपुर के घाटमपुर सीट से भाजपा की विधायक थी।