सार

सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की मांग पर विदेश मंत्रालय ने दिल की बीमारी से जूझ रही पाकिस्तान की एक बच्ची और उसके परिजनों को भारत का वीजा जारी किया है। 

नई दिल्ली. सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की मांग पर विदेश मंत्रालय ने दिल की बीमारी से जूझ रही पाकिस्तान की एक बच्ची और उसके परिजनों को भारत का वीजा जारी किया है। दरअसल, पाकिस्तान की यह बच्ची भारत में हार्ट सर्जरी कराना चाहती है। बच्ची के परिजनों ने गौतम गंभीर से मदद मांगी थी।

विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने गंभीर की मांग पर पाकिस्तानी बच्ची उमाइमा अली और उसके परिजनों को वीजा जारी किया। उन्होंने पत्र में लिखा, मैंने इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत को वीजा जारी करने के लिए कहा है। 

गंभीर ने कविता शेयर की
गंभीर ने विदेश मंत्रालय का लेटर शेयर करते हुए पीएम मोदी, अमित शाह और जयशंकर प्रसाद को धन्यवाद कहा। गंभीर ने कविता भी शेयर की, ''उस पार से एक नन्हे दिल ने दस्तक दी, इस पार दिल ने सब सरहदें मिटा दी। उन नन्हे कदमों के साथ बहती हुई मीठी हवा भी आई है, कभी-कभी ऐसा भी लगता है जैसे बेटी घर आई है।''