सार

राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद ने कहा कि मोदी पाकिस्तान के साथ देश की तुलना कर उसका “अपमान” कर रहे हैं।
 

बेंगलुरु: वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पाकिस्तान की सेना को बेहद कमजोर बताते हुए शनिवार को कहा कि “यहां तक कि जम्मू-कश्मीर पुलिस उसे हरा सकती है।” इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह मुख्य मुद्दों से देश का ध्यान भटकाने के लिए बार बार पड़ोसी देश का नाम लेते रहते हैं।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद ने कहा कि मोदी पाकिस्तान के साथ देश की तुलना कर उसका “अपमान” कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री को बेरोजगारी पर बोलते नहीं सुना-

आजाद ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री को बेरोजगारी पर, गृह मंत्री को किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कभी नहीं देखा, किसी मंत्री को जीडीपी में सुधार करने की बात करते हुए और किसी भाजपा नेता को कीमतों को काबू में करने की बात करते नहीं देखा। 

ये ऐसे मुद्दे हैं जो प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित करते हैं, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों।” उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा इन मुद्दों की जगह हम सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ “बातें” सुनते हैं।

पाकिस्तान बेहद कमजोर हो चुका-

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान बेहद कमजोर हो चुका है... सिर्फ मुद्दों से भटकाने के लिए पाकिस्तान का नाम लिया जाता है। पाकिस्तान क्या है? अगर आप कश्मीर पुलिस को भेज दीजिए, वे भी पाकिस्तान को हरा सकते हैं... प्रधानमंत्री पाकिस्तान के साथ तुलना करके भारत का अपमान कर रहे हैं। मैं माफी चाहता हूं, लेकिन ये भारत का बहुत बड़ा अपमान है।”

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)