सार

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सस्पेंस के बीच खबर है कि शिवसेना नेता संजय राउत अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच भाजपा नेता आशीष शेलार ने उनसे मुलाकात की। 

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सस्पेंस के बीच खबर है कि शिवसेना नेता संजय राउत अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच भाजपा नेता आशीष शेलार ने उनसे मुलाकात की। उधर दूसरी तरफ महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी हो रही है, सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शाम तक इंतजार करेंगे। एनसीपी को दावा पेश करने के लिए रात 8.30 बजे वक्त मिला है।

बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत
288 सीटों वाले महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए। भाजपा के पास 105, शिवसेना के पास 56 सीटें हैं। वहीं, कांग्रेस ने 44 और एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की है। 

- एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम न तो भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करेंगे और न ही शिवसेना सरकार का नेतृत्व करेंगे। हम अपना रुख दोहराते हैं। अब मैं खुश हूं कि अगर कांग्रेस-राकांपा शिवसेना का समर्थन कर रही है, तो लोगों को पता चल जाएगा कि कौन किसके वोट काट रहा है और कौन टक्कर दे रहा है। उन्होंने कहा कि पहले निकाह होगा, उसके बाद सोचेंगे कि बेटा होगा या बेटी होगी। अभी तो निकाह ही नहीं हुआ। 

भाजपा शिवसेना में 50-50 फॉर्मूले पर नहीं बनी बात
महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया था कि वह 50-50 फॉर्मूले पर ही सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ेंगी। वहीं भाजपा ने कहा कि शिवसेना से 50-50 फॉर्मूले पर बात नहीं हुई है। इसी वजह से दोनों पार्टियों के बात बिगड़ गई। नौबत यहां तक आ गई कि शिवसेना ने कहा कि भाजपा ने उन्हें झूठा बताया, इससे वे बहुत दुखी है। वहीं भाजपा का कहना है कि शिवसेना ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा, जो गलत है।