सार
सिर्फ एक रुपये में इडली खिलाने वाली दादी को अब गैस का कनेक्शन भी मिल गया है। यह कनेक्शन भारत गैस कोयम्बटूर ने दिया है। आनंद महिन्द्रा दादी के इस कनेक्शन का पूरा खर्च उठाएंगे।
तमिलनाडु. सिर्फ एक रुपये में इडली खिलाने वाली दादी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। सोशल मीडिया में तारीफ बटोरने वाली दादी को अब गैस का कनेक्शन भी मिल गया है। यह कनेक्शन भारत गैस कोयम्बटूर ने दिया है। आनंद महिन्द्रा दादी के इस कनेक्शन का पूरा खर्च उठाएंगे।
महिन्द्रा ने ट्वीट कर शुरू की पहल
एक रुपये में इडली बेचने वाली दादी को गैस कनेक्सन दिलाने की पहल आनंद महिन्द्रा ने एक ट्वीट कर शुरू की थी, जिसमें उन्होंने दादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि "कुछ कहानियां बेहद सामान्य होती हैं, लेकिन अगर आप भी कमलाथल जैसा कुछ प्रभावशाली काम करते हैं, तो यकीनन वो दुनिया को हैरान करेगा। मुझे लगता है कि वह अब भी लकड़ी के चूल्हे का इस्तेमाल करती है। अगर कोई उन्हें जानाता है तो, मैं उन्हें एक एलपीजी गैस चूल्हा देना चाहूंगा और उनके बिजनेस में निवेश करने में मुझे खुशी होगी।"
भारत गैस कोयम्बटूर ने दिया कनेक्शन
आनंद महिन्द्रा के ट्वीट पर प्रतिक्रया देते हुए भारत गैस कोयम्बटूर ने दादी को गैस का कनेक्शन दिया। साथ ही आनंद महिन्द्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करके लिखा " @BPCLCoimbatore को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने सुश्री कमलाथल को @Bharatgas LPG कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया है।"
आनंद महिन्द्रा ने अदा किया शुक्रिया
दादी को कनेक्शन मिलने के बाद आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट करके भारत गैस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा " यह शानदार है। कमलाथल को स्वास्थ्य का यह तोहफा देने के लिए शुक्रिया। जैसा कि मैने पहले ही कहा है कि मुझे उनके लिए एलपीजी का खर्च उठाने में खुशी होगी।"
कौन हैं कमलाथल दादी ?
तमिलनाडू के कोयम्बटूर में शहर से करीबन 20 किलोमीटर दूर पेरुर के पास एक गांव में कमलाथल दादी रहती है। दादी आज भी सिर्फ 1 रुपये में मसालेदार सांभर के साथ मजेदार इडली खिलाती हैं। दादी यह काम पैसा कमाने के लिए नहीं, बल्कि समाजसेवा के लिए करती हैं। दादी यह खाना आज भी चूल्हे पर बनाती हैं। जिसका पता चलने के बाद आनंद महिन्द्रा ने उनको गैस चूल्हा देने की इच्छा जाहिर की थी।