सार

देश में कोरोना की दूसरी लहर के डर से कई शहरों में सख्ती शुरू कर दी गई है। दिल्ली के पास यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 17 मार्च से 30 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है। नोएडा में धारा 144 लागू होने से होली के अलावा शब-ए-बारात, गुड फ्राइडे, नवरात्रि, अंबेडकर जयंती, राम नवमी, महावीर जयंती और हनुमान जयंती पर भी असर पड़ेगा। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर के डर से कई शहरों में सख्ती शुरू कर दी गई है। दिल्ली के पास यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 17 मार्च से 30 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है। नोएडा में धारा 144 लागू होने से होली के अलावा शब-ए-बारात, गुड फ्राइडे, नवरात्रि, अंबेडकर जयंती, राम नवमी, महावीर जयंती और हनुमान जयंती पर भी असर पड़ेगा। 

अहमदाबाद में बस सेवाएं, जिम, क्लब सब बंद
गुजरात में कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़ने के साथ अहमदाबाद नगर निगम ने बुधवार को शहर में सभी स्थानीय बस सेवाओं को गुरुवार से बंद करने का फैसला किया। इसके अलावा गुरुवार से शहर में सभी जिम, स्पोर्ट्स क्लबों और गेमिंग जोन को सार्वजनिक और निजी दोनों जगहों पर बंद करने का फैसला किया गया है। गुजरात के चार जिलों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में केस बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में मास्क नहीं पहना तो 2000 का चालान
दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा जा रहा है। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट राजेश चौधरी ने बताया, जब से मामले बढ़े हैं तब से हमने और सख्ती बढ़ा दी है। मास्क नहीं पहनने पर हम 2,000 का चालान काट रहे और तुरंत मास्क भी दे रहे हैं।

राजस्थान में 5वीं तक के बच्चों को प्रमोट किया जा रहा
राजस्थान सरकार स्‍थानीय परीक्षाओं के बारे में निर्णय लेते हुए कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है। राज्य सरकार कक्षा 6 और 7 की परीक्षा 15-22 अप्रैल तक विद्यालय स्‍तर पर करवाएगी। कक्षा 9,11 की परीक्षा 6-22 अप्रैल तक जिला स्तर पर होगी। कक्षा 8 की परीक्षा बोर्ड के आधार पर आयोजित होगी।

देश में 24 घंटों के अंदर 172 संक्रमित मरीजों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 35,871 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,74,605 हुई। 172 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,216 हो गई है। 

देश में कुल 3,71,43,255 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,03,13,163 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,63,379 सैंपल कल टेस्ट किए गए।