हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को ओडिशा में स्वदेशी हॉक-आई विमान से स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW) का सफल परीक्षण किया। यह स्वदेशी एंटी एयरफील्ड हथियार 100 किमी दूर दुश्मन के रडार, बंकर और रनवे को नष्ट कर सकता है। 

नई दिल्ली. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को ओडिशा में स्वदेशी हॉक-आई विमान से स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW) का सफल परीक्षण किया। यह स्वदेशी एंटी एयरफील्ड हथियार 100 किमी दूर दुश्मन के रडार, बंकर और रनवे को नष्ट कर सकता है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) ने विकसित किया है। 

SAAW का वजन 125 किग्रा है। इसकी मारक क्षमता 100 किमी है। यह हॉक-MK132 विमान से फायर पहला स्मार्ट वेपन है। 

Scroll to load tweet…


आत्मनिर्भर भारत अभियान पर जोर दे रही HAL
HAL के सीएमडी आर माधवन के मुताबिक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड आत्मनिर्भर भारत अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने बताया कि हॉक-आई का इस्तेमाल डीआरडीओ द्वारा विकसित हथियारों के परीक्षण में किया जा रहा है। 

सफल रहा परीक्षण
इस हथियार का सफल परीक्षण सेवानिवृत विंग कमांडर पी अपस्थी और विंग कमांडर एम पटेल ने एयरक्राफ्ट से किया। इस हथियार ने सभी उद्देश्यों को पूरा किया। इस दौरान ट्रैकिंग डिवाइस से परीक्षण पर नजर रखी गई।