सार
कोरोना वायरस का असर भारत में बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना के 114 मामले सामने आए हैं। ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल से रविवार को 14 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी कोरोना को लेकर केंद्रीय मंत्रालयों की सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का असर भारत में बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना के 114 मामले सामने आए हैं। ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल से रविवार को 14 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी कोरोना को लेकर केंद्रीय मंत्रालयों की सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा, हमें 31 मार्च तक स्कूलों, मॉल, स्विमिंग पूल को बंद करने, कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कम इस्तेमाल करने और लोगों को एक मीटर की दूरी बनाए रखने जैसे कदम उठाने चाहिए। उन्होंने बताया, 13 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 2 लोगों की मौत हुई है।
24 घंटे कॉल सेंटर करेंगे काम
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, कोरोना के खतरे को लेकर पीएम ने रविवार को सार्क देशों के नेताओं से बात की, प्रस्तावों पर अमल जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने कॉल सेंटर शुरू किया है, इसके जरिए सभी भारतीयों की मदद की जाएगी। ये कॉल सेंटर 24 घंटे काम करेगा।
अपडेट्स
- महाराष्ट्र के मुंबई में सिद्धीविनायक मंदिर, मुंबादेवी मंदिर, पुणे का गणेश मंदिर बंद।
- बीसीसीआई ने मुंबई मुख्यालय के सभी कर्मचारियों को कल से घर से काम करने का विकल्प दिया गया है। जो लोग कार्यालय आना चाहते हैं वे आ सकते हैं।
- पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर लोगों के सुझाव mygovindia पर मांगे सुझाव।
- बेंगलुरु में 32 साल का शख्स कोरोना वायरस संक्रमित मिला है। वह 8 मार्च को अमेरिका से लंदन होते हुए भारत लौटा था। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
केरल में लोकल ट्रेनों में हो रही यात्रियों की स्क्रीनिंग
दुनिया में 6526 लोगों की हो चुकी मौत
दुनिया के 158 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। अब तक 6526 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के वुहान से निकले इस वायरस से 1 लाख 70 हजार से ज्यादा संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। कोरोना से चीन में अकेले 3213 लोगों की मौत हो चुकी है।