घटना सांगला-चितकुल मार्ग पर बटसेरी के पास की है। पीड़ित एक टेंपो में चितकुला से सांगला जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पर पत्थर गिरे। गाड़ी में ड्राइवर सहित 11 लोग सवार थे।  

नई दिल्ली. हिमाचल के किन्नौर जिले के सांगला-चितकुल मार्ग पर रविवार को भूस्खलन की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना सांगला-चितकुल मार्ग पर बटसेरी के पास की है। पीड़ित एक टेंपो से जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पर पत्थर गिरे। गाड़ी में ड्राइवर सहित 11 लोग सवार थे।

यहां देखें हादसे का वीडियो

Scroll to load tweet…

1.30 बजे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा रविवार की दोपहर 1.30 बजे हुआ। सांगला-छितकुल रोड पर बटसेरी के पास चट्टाने गिरीं। सांगला की तरफ से आ रहा टेंपो ट्रैवलर इन चट्टानों की चपेट में आ गया। टेंपो में 11 लोग सवार थे। इसमें 9 की तो मौके पर ही मौत हो गई।

अलग-अलग जगह से थे यात्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी यात्री अलग-अलग जगह से थे। चट्टानों ने टेंपो के अलावा बाकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। लेकिन बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।