सार
हर्षवर्धन ने कहा कि "मोदी ह्यूस्टन में 50 हजार से अधिक भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे जो एक उल्लेखनीय और यादगार कार्यक्रम रहेगा। यह कार्यक्रम इस प्रकार के सभी कार्यक्रमों में बड़ा और अधिक यादगार रहेगा।"
वाशिंगटन. अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस माह के अंत में होने वाले अमेरिका दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि "मोदी ह्यूस्टन में 50 हजार से अधिक भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे जो एक उल्लेखनीय और यादगार कार्यक्रम रहेगा।"श्रृंगला ने एक साक्षात्कार में कहा, "मेरा मानना है कि यह कार्यक्रम इस प्रकार के सभी कार्यक्रमों में बड़ा और अधिक यादगार रहेगा।" उनका इशारा मोदी द्वारा 2014 में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में और 2016 में सिलिकॉन वैली के सान जोस में भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करने वाले कार्यक्रमों की ओर था। यहां प्रधानमंत्री ने 20 हजार से अधिक लोगों को संबोधित किया था।
कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे भारतीय राजदूत
भारतीय राजदूत 22 सितंबर को एनआरजी स्टेडियम में होने वाले इस विशाल कार्यक्रम की तैयारियों में व्यक्तिगत तौर पर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। देश में मोदी के तीसरे बड़े कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए 50 हजार से अधिक भारतीय अमेरिकियों ने पंजीकरण कराया है। लेकिन इनमें से अधिकतर लोग ह्यूस्टन और डलास से और इसके आस पास से हैं। श्रृंगला ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि यह ह्यूस्टन शहर के सबसे बड़े स्टेडियम में बहुत बड़ा कार्यक्रम होगा। इसमें साजो सामान संबंधी तथा बड़ी संगठनात्मक चुनौतियां आएंगी। लेकिन समुदाय इसके लिए मिल कर काम कर रहा है। हम सभी मानकों पर एक उल्लेखनीय कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।
(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)