सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब ठीक हो चुके हैं। उन्हें सोमवार को एम्स से छुट्टी मिल गई है। इससे पहले एम्स ने रविवार को बयान जारी कर बताया था कि अमित शाह अब ठीक हो चुके हैं। जल्द उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। अमित शाह को 18 अगस्त को पोस्ट कोविड केयर के लिए भर्ती कराया गया था, उन्हें शरीर में दर्द और थकान की शिकायत थी। 

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब ठीक हो चुके हैं। उन्हें सोमवार को एम्स से छुट्टी मिल गई है। इससे पहले एम्स ने रविवार को बयान जारी कर बताया था कि अमित शाह अब ठीक हो चुके हैं। जल्द उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। अमित शाह को 18 अगस्त को पोस्ट कोविड केयर के लिए भर्ती कराया गया था, उन्हें शरीर में दर्द और थकान की शिकायत थी। 

अमित शाह की 2 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी।

एम्स से कर रहे थे काम
अमित शाह कोरोना को हराकर हाल ही में घर लौटे थे। लेकिन उन्हें कुछ दिनों से थकान और शरीर में दर्द जैसी शिकायत थी। इसके बाद उन्हें पोस्ट कोविड केयर में भर्ती कराया गया था। एम्स अस्पताल ने बयान जारी कर बताया था कि गृह मंत्री शाह की स्थिति सामान्य है और वे अस्पताल से ही काम कर रहे हैं।

क्या है पोस्ट कोविड केयर?
दरअसल, हाल ही में ऐसी शिकायत आ रही है कि जो लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, उन्हें बाद में तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ मरीजों में सांस लेने में दिक्कत, थकार, शरीर दर्द जैसे आम लक्षण हैं। तो कुछ के फेफड़ों में परेशानी, स्ट्रोक, खून के थक्के जमने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रह है। ऐसे मरीजों के लिए अब अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर देने के लिए व्यवस्था की जा रही है।