सार

अमित शाह हरियाणा सहकारी निर्यात हाउस (हैफेड) में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। गृहमंत्री ने हरियाणा सहकारी विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Ethenol Production in India: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि भारत 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम होगा। देश में एथेनॉल इंपोर्ट को आने वाले समय में कम किया जाएगा।

अमित शाह हरियाणा सहकारी निर्यात हाउस (हैफेड) में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। गृहमंत्री ने हरियाणा सहकारी विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने घोषणा की कि सहकारी चीनी मिलों में एथेनॉल संयंत्र स्थापित किया जाएगा। 150 करोड़ रुपये की लागत वाली एथेनॉल प्रोजेक्ट को स्थापित करने का उद्देश्य रोजाना 9 हजार लीडर एथेनॉल प्रोडक्शन है।

इथेनॉल परियोजना सहकारी चीनी मिलों की बढ़ाएगी आय

शाह ने अपने संबोधन में बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की जा रही इथेनॉल परियोजना सहकारी चीनी मिलों की आय कैसे बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि जैव ईंधन पर्यावरण की रक्षा भी करने में सक्षम हैं। इस परियोजना से हमारे देश में पेट्रोलियम उत्पादों के आयात को कम करने में मदद मिलेगी साथ ही इथेनॉल का प्रोडक्शन पर्याप्त मात्रा में हो सकेगा।

गृह मंत्री ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने पर पेट्रोल और डीजल में इथेनॉल का सम्मिश्रण एक प्रतिशत से कम था। आज हम 10 प्रतिशत को पार कर चुके हैं। 2025 तक नरेंद्र मोदी सरकार पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होगी। शाह ने आगे कहा कि कृषि उत्पाद बाजार समिति (APMC) के बेकार खाद्यान्न का भी इथेनॉल की मदद से उपयोग किया जाएगा और हमारे देश के आयात बिल में भारी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि देश में बेचे जाने वाले सभी पेट्रोल को 2025 तक 20 प्रतिशत इथेनॉल की उपलब्धता का लक्ष्य रखा गया है।

अभी तक इस लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका

शाह की यह घोषणा पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा इथेनॉल मिक्सर के लक्ष्य को 2025 तक बढ़ाने के बाद आई है। दरअसल, बीते साल अक्टूबर में पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने की समयसीमा को पांच साल बढ़ा कर 2025 कर दिया था। यह इसलिए क्योंकि देश में पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिक्स करने के लिए कम से कम 1000 कोर लीटर एथेनॉल प्रोडक्शन की क्षमता चाहिए। लेकिन अभी तक इस लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका है। पिछले साल अक्टूबर में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि 450 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन हो रहा है। 400 करोड़ लीटर के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं।

भारत में पेट्रोल में इथेनॉल मिक्सिंग 2013-14 में 1.53 प्रतिशत से बढ़कर 2019-20 में 5 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में 8.10 प्रतिशत और अब 10.17 प्रतिशत हो गया है।

यह भी पढ़ें:

Exclusive: रिसाइकिल प्लास्टिक बोतल से प्रधानमंत्री का जैकेट बनाने वाले सेंथिल शंकर से खास बातचीत, कहा- पीएम मोदी की उदारता से मिला सम्मान

क्या भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट बनकर उभरे? अमित शाह ने दिया बड़ा बयान…