सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देने के बाद आज केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है। अमित शाह ने ऐलान किया है कि 1 जून से सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी।
नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट के बीच मंगलवार की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिया था। जिसके बाद आज गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया। अमित शाह ने ऐलान किया है कि 1 जून से सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी।
अमित शाह ने की यह अपील
मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है, मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है। सवाल यह है - कि आखिर कैसे? इस सवाल का भी उत्तर है- 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प।
पीएम ने कहा था कि आज हमारे पास साधन हैं, हमारे पास सामर्थ्य है, हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट है। हम Best Products बनाएंगे। अपनी Quality और बेहतर करेंगे। सप्लाई चेन को और आधुनिक बनाएंगे। ये हम कर सकते हैं और हम जरूर करेंगे।