सार
फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसे ऑनलाइन स्टोर लॉकडाउन में गैर जरूरी सामानों की डिलीवरी नहीं कर पाएंगे। गृह मंत्रालय ने इसे लेकर नए आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन में ई-कॉमर्स कंपनियां द्वारा गैर जरूरी सामानों की डिलीवरी पर रोक रहेगी।
नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसे ऑनलाइन स्टोर लॉकडाउन में गैर जरूरी सामानों की डिलीवरी नहीं कर पाएंगे। गृह मंत्रालय ने इसे लेकर नए आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन में ई-कॉमर्स कंपनियां द्वारा गैर जरूरी सामानों की डिलीवरी पर रोक रहेगी।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था अब लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण नहीं पहुंचा है, वहां 20 अप्रैल से कुछ ढील देने की भी बात कही गई है।
पहले कहा गया था- 20 अप्रैल से शुरू होंगी ई-कॉमर्स साइट
इससे पहले कहा गया था कि 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट सामानों की डिलीवरी कर सकेंगी। लेकिन अब नए आदेश में साफ कर दिया गया है कि लॉकडाउन में यानी 3 मई तक ई-कॉमर्स साइट गैर-जरूरी सामानों की डिलीवरी नहीं कर पाएंगी।
जरूरी सामानों की डिलीवरी है जारी
दरअसल, लॉकडाउन में कुछ ई कॉमर्स कंपनियां जरूरी सामानों की डिलीवरी कर रही हैं। इनमें राशन, सब्जी और दवाएं जैसे सामानों की डिलीवरी पर छूट दी गई है।
भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, अब तक 2500 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 527 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र और दिल्ली है। महाराष्ट्र में अब तक 3600 जबकि दिल्ली में 1893 मामले सामने आए हैं।